नई दिल्ली,
एम्स के राजेन्द्र प्रसाद नेत्र चिकित्सालय में नेत्रदान के प्रति लोगों को जागरुक करने के लिए साइकिल रैली का आयोजन किया गया। रैली में एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर, नर्स, स्टॉफ समेत अन्य सहयोगी शामिल हुए।
एम्स के आरपी सेंटर के विभागाध्यक्ष डॉ. जेएस टिटियाल ने बताया कि लोगो में जागरूकता की कमी के कारण आज भारत मे 30 फीसदी से ज्यादा लोग नेत्रहीन हैं, पिछले साल कुछ लोगों की जागरूकता के कारण करीब साढ़े 3 सौ लोगो को दुनिया देखने का मिला मौका। इसी उद्देश्य से जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। रैली में एम्स हॉस्पिटल से शुरू होकर इंडिया गेट और वापस एम्स ग्राउंड में राउंड लगाया गया। रैली में शामिल सभी लोगों ने नेत्रदान के लिए शपथ ली तथा देश की जनता से भी शपथ लेने का आग्रह किया।