नई दिल्ली : ब्रेस्ट कैंसर पुरुषों में भी होता है। यह उतना ही खतरनाक होता है जितना महिलाओं में होता है। पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर की जांच और इलाज भी महिलाओं की तरह ही किया जाता है। लेकिन, जहां महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी जेनेटिक रिजन के साथ साथ लाइफ स्टाइल एक बड़ी वजह है, वहीं पुरुषों में यह बीमारी का लाइफ स्टाइल से कोई लिंक नहीं है, पुरुशों में यह बीमारी अनयूजअल सिंड्रोम और जेनेटिक रिजन की वजह से होती है।
फोर्टिस हॉस्पिटल के कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर विकास गोस्वामी ने कहा कि दो से तीन ऐसे सिंड्रोम हैं जिसकी वजह से पुरुषों में कैंसर होता है, लेकिन सबसे ज्यादा खतरा जेनेटिक रिजन की वजह से होता है।कई ऐसे सिंड्रोम हैं, जिसकी वजह से पुरुषों में यह बीमारी होती है, जिसमें ली ली-फ्राउमिनी सिंड्रोम, बीआरएसी, पीटीईएन जैसे सिंड्रोम की वजह से भी यह होता है।
एम्स के पूर्व कैंसर स्पेशलिस्ट डॉक्टर पी के जुल्का ने बताया कि महिलाओं में होने वाले टोटल ब्रेस्ट कैंसर का एक पर्सेंट पुरुषों में होता है। उन्होंने कहा कि क्लाइनफेल्टर सिंड्रोम और बीआरएसी वन और टू की वजह से पुरुषों में सबसे ज्यादा कैंसर का खतरा रहता है। डॉक्टर जुल्का का कहना है कि इसके अलावा किसी में हार्मोन रिसेप्टर पॉजिटिव आता है, तो भी ब्रेस्ट कैंसर का खतरा रहता है।
डॉक्टर जुल्का ने कहा कि पुरुषों के चेस्ट में टिशू का लेवल कम होता है, इसलिए यह जल्दी फैलता है और लोकली एडवांस स्टेज पर पहुंच जाता है। यही नहीं जिन पुरुष को ब्रेस्ट कैंसर होता है, उनकी अपनी बहन और बेटी को ब्रेस्ट कैंसर होने का रिस्क बहुत हाई होता है। इसलिए, पुरुषों के ब्रेस्ट में किसी तरह के बदलाव आए तो इसे नजरअंदाज नहीं करें। अगर समय पर इसका इलाज नहीं किया जाता है, तो यह पुरुषों के लिए भी खतरनाक साबित होता है।
डॉक्टर गोस्वामी का कहना है कि डॉक्टरों को भी पुरुषों में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर के बारे में जानकारी नहीं है। अगर किसी के ब्रेस्ट से ब्लीडिंग होती है या कोई गांठ बनता है तो वो इसे इनफेक्शन समझ लेते हैं या इससे मिलती-जुलती दूसरी बीमारी मान लेते हैं, इसलिए सबसे ज्यादा जरूरी डॉक्टरों को भी यह जानना जरूरी है कि पुरुषों में ब्रेस्ट कैंसर होता है और जिस तरह महिलाओं में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान और जांच की जाती है, उसी तरह पुरुषों की भी जांच होती है और वही इलाज भी होता है।
उन्होंने कहा कि सबसे बड़ा खतरा यह है कि अगर किसी पुरुष में ब्रेस्ट कैंसर होता है, तो उसी रीयल सिस्टर और बेटी में ब्रेस्ट कैंसर होने का खतरा हाई हो जाता है। ऐसी महिलाओं को ज्यादा अलर्ट रहने की जरूरत है और समय-समय पर जांच की भी जरूरत है।