नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर के लिए जल्दी ही हेलीकॉप्टर आधारित एक एयर डिस्पेंसरी शुरु की जाएगी जो क्षेत्र के दूरदराज के इलाकों में लोगों को सेवा देगी। उन्होंने कल यहां एक बैठक में कहा कि पूर्वोत्तर में जल्दी ही हेलीकॉप्टर आधारित देश की पहली एयर डिस्पेंसरी शुरु की जाएगी और केंद्रीय पूर्वोत्तर विकास मंत्रालय (डोनेर) पहले ही इस पहल के लिए शुरुआती वित्तपोषण के तहत 25 करोड रपये का योगदान दे चुका है।
बैठक में विमानन क्षेत्र और हेलीकॉप्टर सेवा पवन हंस के प्रतिनिधि सहित अन्य मौजूद थे। मंत्री ने कहा कि दूरदराज के इलाकों में हेलीकॉप्टर आधारित डिस्पेंसरीाओपीडी सेवा शुरु करने पर मंत्रालय ने कुछ महीनों तक विचार किया। एक बयान में कहा गया कि मंत्रालय द्वारा पेश किए गए प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया गया और वह नागरिक उड्डयन मंत्रालय में प्रक्रिया के अंतिम चरणों में है। उन्होंने कहा कि उनका मंत्रालय प्रस्ताव पर पूरी उत्सुकता के साथ आगे बढ़ रहा है ताकि यह 2018 की शुरुआत तक पूर्वोत्तर के लोगों के लिए केंद्र सरकार की तरफ से एक उपहार हो। सिंह ने कहा कि पूर्वोत्तर में शुरु की जा रही सेवा जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश जैसे दुर्गम भागौलिक स्थिति वाले दूसरे राज्यों में भी शुरु की जा सकती है।