पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का निधन

Prime Minister Atal Bihari Vajpayee. Express archive photo by Mohan Bane

नई दिल्ली,
भाजपा के दिग्गज और प्रचलित नेता पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेयी का देर शाम निधन हो गया। अस्पताल द्वारा जारी की गई आधिकारिक सूचना के अनुसार शाम पांच बजकर पांच मिनट पर पूर्व प्रधानमंत्री ने आखिरी सांस ली। बताया गया कि बीते 36 घंटे से उनकी सेहत लगातार बिगड़ रही थी, एम्स ने देश के पसंदीदा नेता को न बचा पाने के लिए क्षमा याचना की। पूर्व प्रधानमंत्री का यहां एम्स में 11 जून से लिवर और फेफड़े के संक्रमण के शिकार थे।
दिवंगत अटल बिहारी जी की मौत को लेकर गुरूवार सुबह से ही कई तरह के कयास लगाए जा रहे थे। बुधवार को लाल किले की प्राचीर से स्वाधीनता का भाषण देने के बाद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने तुरंत एम्स में उनका हाल चाल लेने पहुंचे। इससे पहले गुरूवार को देर शाम तक पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न को देखने के लिए कई बड़े नेता सुषमा स्वराज, वैंकेया नायडू, राजनाथ सिंह, अमर सिंह सहित आप आदमी पार्टी के प्रमुख और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी पूर्व प्रधानमंत्री को देखने एम्स पहुंचे। भारत रत्न की मौत के बाद देशभर में शोक की लहर छा गई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *