प्रतिबंधित दवा की सूची से बाहर हुई विक्स एक्शन 500

नई दिल्ली: सर्दी जु़काम के लिए इस्तेमाल की जाने वाली विक्स एक्शन 500 दवा को स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा प्रतिबंधित 328 दवाओं की सूची से बाहर कर दिया गया है। इस बावत मंत्रालय द्वारा जारी एक नोटिफिकेशन में कहा गया कि विक्स एक्शन 500 को मानको के अनुरूप पाया गया है। इसलिए इसे फिक्स्ड डोज कांबिनेशन यानि एफडीसी दवाओं की सूची से बाहर कर दिया गया है। इस बात की जानकारी भारत सरकार के स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट पर जानकारी अपलोड की गई है।
इससे पहले 13 सितंबर को जारी एक अधिसूचना के अनुसार भारत सरकार ने कांबिनेशन के साथ ली जाने वाली 328 दवाओं के इस्तेमाल पर पूरी तरह रोक लगा दी थी, जिसमें सेरिडॉप, कांबिफ्लेम, ओफॉक्सिलन आदि शामिल है। आदेश के पीछे सरकार का तर्क था कि एफडीसी दवाओं की वजह से दवाओं का रैशनल इस्तेमाल बढ़ा है। यही वह दवाएं है, जिसे लोग अकसर ओटीसी या ओवर द काउंटर या चिकित्सक की बिना सलाह के भी लेते हैं। ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक एक्ट 1940 की धारा 26ए का प्रयोग करते हुए यह फैसला लिया गया। हालांकि विक्स एक्शन 500 को इस सूची से बाहर कर दिया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *