नई दिल्ली,
भारतीय जनता पार्टी दिल्ली प्रदेश महिला मोर्चा और दिल्ली बीजेपी चिकित्सा प्रकोष्ठ द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर शुरू किए गए सेवा समर्पण अभियान के तहत दिल्ली के सभी जिलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। मंगलवार सुबह नौ बजे से दोपहर दो बजे तक दिल्ली के सभी 14 जिलों में स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दोपहर और शाम को भी कुछ जगह शिविर का आयोजन किया गया। जांच शिविरों में चिकित्सक, सर्जन, स्त्री रोग विशेषज्ञ, बाल रोग विशेषज्ञ हड्डी रोग सर्जन और नेत्र सर्जन द्वारा हजारों रोगियों को डॉक्टरों की विशेष राय का लाभ मिला और रोगियों की जांच की गई। पूर्वी दिल्ली के मेयर, स्थायी समिति के अध्यक्ष और अन्य गणमान्य व्यक्तियों सहित भाजपा के वरिष्ठ नेताओं ने आयोजित स्वास्थ्य जांच शिविर में शामिल हुए। सेवा समर्पण अभियान के तहत समाज की सेवा के हिस्सेके रूप में यह अभियान सात अक्टूबर तक जारी रहेगा।