फोर्टिस-मनिपाल के विलय से बनेगी 15,000 करोड़ की इकाई: फोर्टिस सीईओ

नई दिल्ली: फोर्टिस हेल्थकेयर और मनिपाल हॉस्पिटल्स एंटरप्राइजेज के विलय के बाद 15,000 करोड़ रुपये की कंपनी अस्तित्व में आएगी। फोर्टिस के एक शीर्ष अधिकारी ने आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि विलय पूरा होने में 10-12 महीने लगेंगे। फोर्टिस हेल्थकेयर के मुख्य कार्यकारी अधिकारी भवदीप सिंह का कहना है कि जब आप फोर्टिस के मूल्य को देखते हैं, जब मनिपाल के मूल्य को देखते हैं और इसमें डाले जाने वाले 3,900 करोड़ रुपये के निवेश को देखते हैं तो इनका कुल मूल्य बढ़कर 15,000 करोड़ तक हो जाता है। उन्होंने आगे कहा कि दोनों के विलय के परिणामस्वरूप 15,000 करोड़ रुपये की कंपनी अस्तित्व में आएगी।

मंगलवार को फोर्टिस हेल्थकेयर लिमिटेड (FHL) के निदेशक मंडल ने अपने अस्पताल कारोबार को अलग करने की मंजूरी दे दी है। इस कारोबार का अधिग्रहण मनिपाल हॉस्पिटल्स और टीपीजी कैपिटल करेगी। साथ ही निदेशक मंडल ने स्वास्थ्य संबंधी जांच श्रृंखला चलाने वाली कंपनी एसआरएल लिमिटेड में अपनी 20 प्रतिशत हिस्सेदारी की बिक्री की भी अनुमति दी है। कंपनी ने बयान में कहा कि प्रस्तावित लेनदेन के हिस्से के रूप में चिकित्सक रंजन पई और टीपीजी, मणिपाल हॉस्पिटल्स में 3,900 करोड़ रुपये का निवेश करेंगे। इस पूंजी का इस्तेमाल मणिपाल हॉस्पिटल्स एसआरएल में 50.9 प्रतिशत हिस्सेदारी (20 प्रतिशत एफएचएल और 30.9 प्रतिशत अन्य निवेशकों से) के अधिग्रहण में करेगा।

सोर्स: भाषा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *