सेहत संवाददाता
हॉलीवुड एक्ट्रेस ओलिविया मुन ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उन्होंने बताया कि अप्रैल में उनकी पूरी हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी हुई थी। पेजसिक्स डॉट कॉम की रिपोर्ट के अनुसार, मुन ने वोग से बात करते हुए बताया, ”मेरी ओफोरेक्टॉमी और हिस्टेरेक्टॉमी सर्जरी हुई है। मेरा गर्भाशय, फैलोपियन ट्यूब और अंडाशय निकाल दिया गया है।” एक्ट्रेस ने इसे जिंदगी बदलने वाला अहम फैसला बताया।
43 वर्षीय एक्ट्रेस ने कहा, ‘यह मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा फैसला था, लेकिन यह मेरे लिए सबसे अच्छा और अहम था। मुझे अपने परिवार के लिए खुशहाल जीवन बिताना है।’ मुन ने कहा, ‘मेरे कुछ दोस्तों ने मुझे यह कहकर खुश करने की कोशिश की कि मेरे बेटे मैल्कम को यह याद नहीं रहेगा। चिंता मत करो। लेकिन मेरे मन में बस यही चल रहा है, ‘मुझे यह जिंदगी भर याद रहेगा, कि मैं इन सभी चीजों से चूक गई।।” यह एक्ट्रेस की कैंसर जर्नी में पांचवीं सर्जरी है। इससे पहले वह फुल डबल मास्टेक्टॉमी, एक लिम्फ नोड डाइसेक्शन, रिकंस्ट्रक्टिव सर्जरी और एक निपल डिले से गुजर चुकी हैं।
आईएएनएस