नई दिल्ली: दिल्ली कैंट स्थित आर्मी रिसर्च एंड रेफरल अस्पताल का कहना है कि कल से पूर्व राष्ट्रपति माननीय श्री प्रणब मुखर्जी की चिकित्सीय स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही है। उनके फेफड़ों में संक्रमण के कारण वह सेप्टिक सदमे में चले गए हैं। अस्पताल द्वारा जारी बयान के मुताबिक, विशेषज्ञों की एक विशेष टीम द्वारा प्रणब मुख़र्जी की सेहत पर नज़र रखी जा रही है। वह लगातार गहरे कोमा में हैं और उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट की सुविधा प्रदान की गई है।