भारत में भी बहुत जल्द होगा डेंगू वैक्सीन लांच!

नई दिल्ली: जानलेवा डेंगू से बहुत जल्द छुटकारा मिलने की उम्मीद है। भारत में भी बहुत जल्द डेंगू वैक्सीन लांच हो सकता है। एम्स में हुई एक अंतरराष्ट्रीय कांफ्रेंस के दौरान दुनिया भर के साइंटिस्टों ने हिस्सा लिया, इस कांफ्रेंस में भारत में डेंगू वैक्सीन लांच की जाने पर चर्चा की गई। पैनल में शामिल एम्स के डॉक्टरों का कहना है कि अगर वैक्सीन लांच हो जाती है तो 50 पर्सेंट अस्पताल खर्च से लोग बच जाएंगे।

एम्स दिल्ली और फ्रांस की एक संस्था एफएएम ने समझौता किया है। जिसका मकसद डेंगू, जिका वायरस, चिकनगुिना जैसी बीमारी के रिस्क, प्रिवेंशन, डायग्नोसिस और इलाज से संबंधित नए प्रोटोकॉल तैयार करना और सरल और सुरक्षित इलाज के लिए रिसर्च करना शामिल है। एम्स में आयोजित दो दिवसीय इस कांफ्रेंस में शनिवार को डेंगू वैक्सीन पर चर्चा की गई। इस बारे में एम्स के मेडिसिन डिपार्टमेंट के डॉक्टर संजीव सिन्हा ने कहा कि 12 देशों में डेंगू वैक्सीन लांच कर दिया गया है। भारत में डेंगू हर साल खतरनाक रूप लेता है, ऐसे में अब हमें यह देखना है कि जो वैक्सीन दूसरे देशों में कारगर हो रहे हैं, क्या वह भारत में भी कारगर हो सकता है या नहीं। डॉक्टर संजीव ने कहा कि अगर भारत के अनुसार वैक्सीन सेफ पाया जाता है तो सरकार से इसे लांच के लिए अनुमति लेनी होगी। डॉक्टर ने कहा कि अब तक जो साफ हो पाया है उसमें यह पता चला है कि 9 साल तक के बच्चे में यह वैक्सीन बहुत कारगर है, और इसके यूज के बाद अस्पताल का खर्च 50 पर्सेंट तक कम हो जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *