नई दिल्ली: आज से अगले तीन दिनों तक दिल्ली में मच्छरों के खिलाफ केंद्र व दिल्ली सरकार के मंत्री अधिकारी के साथ साथ स्वास्थ्य विभाग की 268 टीम भी सड़कों पर उतरेंगे। दिल्ली में पहली बार मच्छरों के खिलाफ तीन दिन का महाअभियान बुधवार से शुरू हो रहा है। इस अभियान के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार ने मिलकर डेंगू लार्वा की तलाश करने की योजना बनाई है। 17 से 19 जुलाई तक चलने वाले इस महाअभियान में शामिल होने के निर्देश भी दिए जा चुके हैं।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने कहा कि अगले तीन दिन तक दिल्ली में सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक लार्वा की तलाश की जाएगी। करीब 286 टीमें दिल्ली के कोने कोने में तलाशी अभियान चलाने के लिए तैनात की गई हैं। स्कूल, अस्पताल, सरकारी इमारतें, पार्क इत्यादि जगहों पर जाकर न सिर्फ एडिज मच्छर के लार्वा की तलाश करेंगे, बल्कि लोगों को भी इसके प्रति जागरूक किया जाएगा। अभी तक इतने बड़े स्तर पर मच्छर जनित रोगों को लेकर दिल्ली में अभियान नहीं चला है।
हाल ही में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने दिल्ली सरकार के तमाम विभागीय अधिकारियों और स्वास्थ्य मंत्री के साथ मिलकर बैठक की थी, जिसमें जनजागरूकता अभियान चलाने का फैसला लिया था। डॉ. हर्षवर्धन का कहना है कि मच्छरों के खिलाफ लडऩे के लिए सरकारी तंत्र के साथ जनभागीदारी होना बेहद जरूरी है। जब लोग सचेत रहेंगे तो मच्छरों के लार्वा पनप ही नहीं पाएंगे।