मरकज से निकले 154 नये कोरोना पॉजिटिव, एक दिन में 386 मामले

नई दिल्ली,
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में विभिन्न राज्यों में कोरोना के 386 नये मरीजों की पुष्टि की गई है। कुल मरीजों का आंकड़ा बुधवार को 1637 पहुंच गया है। संक्रमण की वजह से देशभर में 38 लोगों की मृत्यु हो चुकी है। दिल्ली में भी बुधवार को कोरोना के 32 नये मामले देखे गए। दिल्ली में कुल मरीजों की संख्या 152 हो गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल द्वारा पीटीआई को दी गई जानकारी के अनुसार पिछले 24 घंटे में सबसे अधिक कोरोना के नये 386 मरीज पॉजिटिव पाए गए हैं, हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया गया कि यह राष्ट्रीय टें्रड नहीं है। नये मरीजों में अधिकांश वह मरीज हैं जो निजामुद्दीन में आयोजित हुए तबलीगी जमात में शामिल होने पहुंचे थे। सभी जमातिएं देश के विभिन्न राज्यों से दिल्ली पहुंचे थे, अब सरकार द्वारा सभी की तलाशी के आदेश दिए गए है। लव अग्रवाल ने कहा निश्चित रूप से तबलीगी जमात में शामिल हुए लोगों द्वारा संक्रमण का फैलाव अधिक हो रहा है, इसलिए अधिक पॉजिटिव संख्या को राष्ट्रीय ट्रेंड नहीं कहा जा सकता। बुधवार को जिन 386 लोगों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया, उनमें 154 लोग तबलीगी जमात में शामिल हुए थे। इन्होंने देश के विभिन्न राज्यों में यात्राएं की, जिससे वहां इन्हें संक्रमित पाया गया, तबलीगी में शामिल होने वाले जम्मू कश्मीर से 23, तेलंगाना से 20, 18 दिल्ली से, 65 तमिलनाडू से,17 आंध्रप्रदेश और नौ कोरोना पॉजिटिव अंडमान निकोबार और दो मरीज पोंडूचेरी से पाए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *