महाराष्ट्र, केरल सहित छह राज्यों में फिर बढ़े कोरोना के मामले

नई दिल्ली,
केरल, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश सहित पंजाब और जम्मू कश्मीर में एक बार फिर कोरोना के तेजी से बढ़ रहे हैं। जिसे कोरोना की तीसरी लहर कहा जा रहा है, राज्यों को इस बावत दिशा निर्देश दिए गए हैं कि वह आरटीपीसीआर जांच की संख्या बढ़ाएं, इसके साथ ही रैपिड एंटीजन निगेटिव जांच के बाद भी आरटीपीसीआर जांच को जरूरी कहा गया है। अकेले रविवार को देशभर में कोरोना के एक लाख 45 हजार 634 नये एक्टिव केस देखे गए।
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार केरल में पिछले चार हफ्तों में कोरोना के मामले 34800 से 42000 हजार तक बढ़ गए, जिससे कोरोना पॉजिविटी दर 8.9 से 13.9 प्रतिशत हो गई। केरल के अलापूजहां में कोरोन के मामलों में काफी बढोतरी देखी गई है, जहां एक हफ्ते में कोरोना के 2,833 नये मामले देखे गए हैं। महाराष्ट्र में पिछले एक हफ्ते में कोरोना के मामले 18,200 से 21,300 तक पहुंच गए हैं। महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय इलाकों में कोरोना के साप्ताहिक मामलों में बढ़ोतरी हुई है। नागपुर, अमरावती, नासिक सहित अकोला में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। पंजाब के शहीद भगत सिंह नगर में कोरोना के पॉजिटिव केस 165 से बढ़कर 364 हो गए। कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए केन्द्र सरकार ने राज्यों के लिए जरूरी दिशा निर्देश जारी किए हैं, जिसके अंतर्गत सभी रैपिड एंटीजन नेगेटिव टेस्ट को भी आरटीपीसीआर जांच करने को कहा गया है, प्रभावित जिलों को जरूरत पड़ने पर कंटेंटमेंट जोन घोषित किया जाएं। क्लस्टर एरिया में म्यूटेट वायरस की जीनोम सीकवेंसिंग करने के आदेश दिए गए हैं। कोरोना प्रभावित जिन इलाकों में सबसे अधिक मृत्यु हो रही हैं वहां क्लीनिकल मैनजमेंट करने की सलाह दी गई है। सरकार ने कोरोना वैक्सीनेशन के अपने लक्ष्य को भी तेज कर दिया है, 18 फरवरी सुबह आठ बजे तक देशभर में कुल एक करोड़ दस लाख, 85173 फ्रंटलाइन वर्कर्स को कोरोना का वैक्सीन दिया गया। 63,91544 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना की पहली डोज तथा 9,60,642 स्वास्थ्यकर्मियों ने 18 फरवरी तक दूसरी डोज दी। 37,32,987 फ्रंटलाइन वर्कर अब तक कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले चुके हैं। दिल्ली में 2,94081 स्वास्थ्यकर्मियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली, जबकि केवल 17,329 स्वास्थ्य कर्मियों ने वैक्सीन की दूसरी डोज ली है। पिछले 24 घंटे में कोरोना की वजह से महाराष्ट्र में 40, केरल में 13, पंजाब में आठ, तमिलनाडू में छह और कर्नाटका में छह लोगों की मौत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *