मुख्यमंत्री करेंगे परफेक्ट हेल्थ मेले की औपचारिक शुरूआत

नई दिल्ली, त्यौहारों के इस मौसम में आप सेहत की संबंधी जांच व कई अन्य रोचक जानकारी मनोरंजन के साथ ले सकते हैं। हार्ट केयर फाउंडेशन द्वारा हर साल लगाए जाने वाले परफेक्ट हेल्थ मेले का बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा औपचारिक उद्घाटन किया जाएगा। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कार्यक्रम का नॉलेज पार्टनर है। इस वर्ष डिजिटल थीम के साथ चार से आठ अक्टूबर के बीच मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का आयोजन स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग एसीटी दिल्ली, एमटीएनएल, एमसीडी सहित कई केन्द्रीय और राज्य स्तरीय विभागों की मदद से आयोजित किया जा रहा है।
पहला परफेक्ट हेल्थ मेला 1993 में आयोजित किया गया था। 2018 में मेले के 25 साल पूरे हो रहे हैं, इस अवसर पर रजत जयंती समारोह की झलकियां भी लोगों को दिखाई जाएगीं। इस बारे में बताते हुए इंडियन मेडिकल एसोसिएशन के अध्यक्ष और हार्ट केयर फाउंडेशन के प्रमुख डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि परफेक्ट हेल्थ मेला जागरुकता, ज्ञान और मनोरंजन का सही मिश्रण है। मेले में संगीत, नुक्कड़ नाटक, व्याख्यान सहित हेल्दी हार्ट संबंधी जानकारी भी दी जाएगी। डॉ. केके अग्रवाल ने बताया कि इससे पहले स्वस्थ रहने संबंधी हेल्थ सूत्र आईएमए द्वारा जारी किए जा चुके हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *