नई दिल्ली,
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया की नई नियुक्त कमेटी के अहम फैसले के तहत सभी मेडिकल कॉलेजों की वीडियोग्राफी करने की बात कही गई है। स्वच्छ मेडिकल कॉलेज अभियान के तहत एमसीआई ने सभी कॉलेजों के वीडियो ग्राफी करने के आदेश दिए हैं। यह रिकार्डिंग कॉलेज की पब्लिक डोमेन में डाली जाएगी, जिससे छात्र इस बात की जानकारी ले सकें कि वह जिस कॉलेज में प्रवेश लेने जा रहे हैं वहां का माहौल कैसा है।
एमसीआई की नई गठित कमेटी ने अपनी पहली बैठक में कॉलेजों की प्रवेश प्रक्रिया और माहौल में पारदर्शिता लाने के लिए अहम फैसले किए। सीसीटीवी फुटेज के जरिए सभी कॉलेजों की वीडियो रिकार्डिंग की जाएगी, यह सभी के लिए अनिवार्य होगा।