नई दिल्ली,
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में मंगलवार से दिल्ली स्माइल डेंटल उत्सव की औपचारिक शुरूआत की गई। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। पांच दिवसीय डेंटल उत्सव में पेंट ए स्माइल, नियमित डेंटल चेकअप के अलावा कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया जाएगा।
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. महेश वर्मा ने कहा कि डेंटल उत्सव का हर साल आयोजन किया जाता है, जिसमें बड़ी संख्या में लोग जांच और इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं। ओरल हेल्थ के बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए डेंटल कॉलेज की मोबाइल हेल्थ वैन भी दिल्ली के विभिन्न इलाकों में जाकर लोगों को ओरल हेल्थ के बारे में जागरूक करती है।