नई दिल्ली,
मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज के प्रथम वर्ष की छात्रा दिव्या यादव ने गुरूवार सुबह आत्महत्या कर ली। 19 वर्षीय छात्रा का शव पुलिस को छात्रा ओल्ड गल्र्स हॉस्टल के कमरा नंबर 64 में सीलिंग फैन से लटकी मिला। आगे की पूछताछ में छात्रा की रूम पार्टनर्स से पता चला कि मृतका हाल ही में हुए दो पेपर में फेल हो गई थी 29 दिसंबर की शाम को परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए थे, तभी से वह डिप्रेशन में थी।
छात्रा का शव सुबह कमरा नंबर 64 में सीलिंग फैन से लटका मिला। जोकि खाली थी। कमरा अंदर से बंद था जिसे छात्रावास के कर्मचारियों द्वारा जबरदस्ती खोला गया। मृतक के रजिस्टर में उसके परिवार के लिए एक नोट मिला था। मृतका के मोबाइल को फोरेंसिक जांच के लिए जब्त कर लिया गया है। पोस्टमार्टम जांच के बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। पुलिस ने मामले को धारा 174 सीआरपीसी के तहत दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।