नई दिल्ली: पीठ के निचले हिस्से के पुराने दर्द से पीडित लोगों को योग से काफी राहत मिल सकती है। भारत, ब्रिटेन और अमेरिका में हुए अनुसंधान के हालिया विश्लेषण में यह बात निकलकर सामने आयी। पीठ के निचले हिस्से में दर्द की समस्या बहुत आम है और स्वयं की देखभाल एवं दवाओं से इसका उपचार किया जाता है।
कुछ लोगों में यह समस्या तीन माह या उससे अधिक समय तक रह सकती है और ऐसे में इसे पुरानी बीमारी मान लिया जाता है। पीठ का दर्द कई बार किसी बीमारी या स्थिति से जुडा होता है लेकिन अधिकतर मामलों में पीठ के निचले हिस्से के दर्द का कारण अज्ञात होता है। अमेरिका के मैरीलैंड विश्वविद्यालय की सुसान विलैंड ने कहा, ‘‘हमारे अध्ययन में यह बात निकलकर सामने आयी है कि योग करने से पीठ के निचले हिस्से के दर्द में मामूली कमी आती है। गौरतलब है कि पिछले कुछ सालों में योग की लोकप्रियता दुनिया भर में बढ़ी है।
इस अनुसंधान का प्रकाशन काचरेन लाइब्रेरी जर्नल में हुआ है।