नई दिल्ली: यूं तो महिलाओं की बीमारी और उसके इलाज के लिए देश भर में कई स्पेशलिस्ट सेंटर है, लेकिन अब तक पुरुषों के इलाज के लिए ऐसा कोई भी सेंटर नहीं था। देश में पहली बार केवल पुरुषों के इलाज केलिए दिल्ली में एक सेंटर DIYOS लांच किया गया है। यहां पर केवल पुरुषों की बीमारी का ही इलाज होगा। डियोज मेन्स हेल्थ सेंटर में इनफर्टिलिटी और सेक्सुअल रिलेशन संबंधी समस्याओं से घिरे पुरुषों का इलाज आधुनिक तकनीक और प्रोसीजर किया जाएगा। डियोज मेन्स हेल्थ सेंटर के क्लीनिकल डायरेक्टर डॉक्टर विनीत
मल्होत्रा ने कहा कि पुरुषों की बीमारी को जानने में बहुत दिक्कत होती है, क्योंकि पुरुषों की समस्याओं का हल के लिए अलग सोच और प्रोसीजर की जरूरत होती है। न तो पुरुष अपने हेल्थ के लिए अलर्ट रहते हैं और न हीं उनके लिए कोई स्पेशल सेंटर या डिपार्टमेंट होता है। डॉक्टर ने कहा कि स्पर्म की क्वालिटी को जानना बहुत जरूरी है लेकिन कई बार नॉर्मल टेस्ट से यह पता नहीं चलता है। यही नहीं कई बार पुरुषों का स्पर्म नॉर्मल होता है लेकिन बिना वजह वे दवाई खाते रहते हैं। हमारे सेंटर में कुछ नए टेस्ट शुरू किए हैं।