नई दिल्ली
स्मॉग, फॉग और हांड कंपाने वाली ठंड के बीच राजधानी के स्वाइन फ्लू की चपेट में आने की खबरें आ रही हैं। सफदरजंग , आरएमएल सहित अन्य दिल्ली के सरकारी अस्पतालों ने भी स्वाइन फ्लू के मरीजों की पुष्टि की है। वहीं गुरूवार को एनसीडीसी (राष्ट्रीय रोग नियंत्रण केन्द्र) द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2019 के जनवरी महीने की 13 तारीख तक अकेले दिल्ली में स्वाइन फ्लू के 168 मामलों की पुष्टि की गई है। जबकि वर्ष 2018 में साल भर में स्वाइन फ्लू के 205 मरीज देखे गए।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह को स्वाइन फ्लू होने के बाद बीमारी से संबंधित राष्ट्रीय आंकड़े खंगाले गए। एनसीडीसी की रिपोर्ट देशभर के स्वाइन फ्लू के आंकड़े बताती है। जिसके अनुसार राजधानी में जनवरी महीने में 168 मरीज देखे गए। सफदरजंग में दो और राम मनोहर लोहिया अस्पताल में दो मरीजों के मरने की सूचना है हालांकि अभी इसे आधिकारिक आंकड़ों में शामिल नहीं किया गया है।