नई दिल्ली: दिल्ली के मौलाना आजाद मेडिकल डेंटल कॉलेज के पहले साल के जूनियर रेजिडेंट डॉ. अभिषेक की गुरूवार शाम को से संदिग्ध मौत हो गई। 26 वर्षीय अभिषेक भयाना की मौत ने सबको चकित कर दिया है, बताया जा रहा है कि तीन दिन पहले उनकी आरटीपीसीआर जांच की गई थी, जो नेगेटिव थी। लेकिन बुधवार रात को सांस लेने में दिक्कत होने पर उन्हें रोहतक के होली हार्ट फैमली अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहीं डॉ. अभिषेक का एक और कोरोना सैंपल लिया गया, जिसकी रिपोर्ट आने से पहले ही गुरूवार शाम को उनकी मौत हो गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डॉ. अभिषेक कुछ दिन पहले रोहतक में एक परीक्षा देने गए थे, संभवत: उनको वहीं से संक्रमण हुआ हो। सूत्रों के अनुसार उनकी मौत हार्ट अटैक से हुए है, कोरोना संक्रमण का पता पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही चलेगा। हालांकि एक जुलाई को लिए गए डॉ. अभिषेक के सैंपल को रोहतक पीजीआई की रिपोर्ट में नेगेटिव बताया गया था। डॉ. अभिषेक की मौत से पहले कुछ पहले के ही उनके दोस्त से हुए वाट्सएप चैट से पता चलता है कि वह कुछ समय पहले तक बिल्कुल स्वस्थ्य थे। फिलहाल मौलाना आजाद डेंटल कॉलेज ने उनकी मृत्यु की पुष्टि की है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा।