नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज का किडनी फेल, होगा किडनी ट्रांसप्लांट किया जाएगा। यह जानकारी बुधवार को खुद सुषमा स्वराज ने ट्वीट कर दी है। उन्होंने अपने ट्वीट कर लिखा है कि किडनी फेल होने की वजह से मैं एम्स में हूं। फिलहाल मेरा डायलिसिस चल रहा है। किडनी ट्रांसप्लांट के लिए जरूरी टेस्ट से गुजर रही हूं। भगवान कृष्ण सब अच्छा करेंगे। सुषमा स्वराज के हेल्थ अपडेट के बारे में एम्स चुप है, लेकिन सूत्रों का कहना है कि उनकी स्थिति स्थिर हैं। जांच की जा रही है। लेकिन यहां बता दें कि सुषमा स्वराज डायबिटीज की मरीज हैं। अप्रैल में ही वो एम्स में एडमिट हुई थीं और उनका न्यूमोनिया का इलाज किया गया था। बताया जा रहा है कि डायबिटीज की वजह से ही उनकी किडनी फेल हुई है। हांलाकि एम्स के सूत्रों का कहना है कि किडनी ट्रांसप्लांट की तैयारी की जा रही है। उनके इलाज के लिए कई डॉक्टरों की टीम है, जिसमें इंडोक्रोनोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, किडनी ट्रांसप्लांट सर्जन, पल्मोनॉजी के स्पेशलिस्ट लगे हुए हैं। सुषमा को एम्स के प्राइवेट वार्ड में रखा गया है।