नई दिल्ली: श्री चित्रा तिरुनाल आयुर्विज्ञान और प्रौद्योगिकी संस्थान (एससीटीआईएमएसटी) ने कोविड-19 की जांच के लिए एक किफायती और तेज परीक्षण किट (चित्रा जीन लैम्प-एन) विकसित की है। कोविड-19 के कारण अब तक देश भर में 400 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। संस्थान की निदेशक डॉ आशा किशोर के अनुसार यह किट सार्स ‘सीओवी2 के एन जीन का पता लगा सकती है। उन्होंने कहा कि हमें नहीं मालूम है कि दुनिया में कहीं और ऐसी परीक्षण किट का विकास किया गया है। उन्होंने कहा कि यह तकनीक काफी किफायती और तेज है तथा इसमें 100 प्रतिशत सटीकता है। उन्होंने कहा कि देश भर में इसका उपयोग करना बहुत आसान होगा। संस्थान द्वारा जारी एक बयान के अनुसार उसने भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) को टेस्ट किट के बारे में सूचित कर दिया है और उसके अनुमोदन की प्रतीक्षा की जा रही है। उन्होंने कहा कि चित्रा जीन लैम्प-एन का उपयोग करते हुए 10 मिनट में जीन का पता लगाया जा सकता है।