नई दिल्ली: बुजुर्गो की सेहत का ख्याल रखते हुए सफदरजंग अस्पताल ने नई शुरूआत की है। रविवार से यहां अब हर रविवार को बुजुर्गो के लिए विशेष ओपीडी लगाई जाएगी, जिसमें स्वास्थ्य संबंधी जरूरी जांच, कैथ लैब, एमआरआई आदि सुविधाएं उपलब्ध होगी। जेरिएट्रिक ओपीडी की औपचारिक शुरूआत रविवार को केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. हर्षवर्धन द्वारा की जाएगी।
अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. सुनील गुप्ता ने बताया कि साधारण दिनों में ओपीडी में अधिक भीड़ होने के कारण बुजुर्गो को इलाज कराने के लिए काफी असुविधा का सामना करना पड़ता है, एम्स में पहले से ही जेरिएट्रिक ओपीडी संचालित की जा रही है, लेकिन वह भी सामान्य ओपीडी के दिनों में ही चलती है, जबकि सफदरजंग की जेरिएट्रिक ओपीडी रविवार को ही चलाई जाएगी, जहां सुबह नौ बजे से दोपहर 11.30 तक पंजीकरण कराया जा सकेगा, दवाओं का वितरण एक बजे तक होगा। विशेष ओपीडी में जनरल सर्जरी, मेडिसिन, ऑप्थेमेलॉजी, ईएनटी सहित आर्थोपेडिक या हड्डी रोग के इलाज की सुविधा होगी। जेरिएट्रिक ओपीडी में कैथ लैब के अलावा अन्य आधुनिक जांच इमरजेंसी ब्लॉक की मदद से की जा सकेगी।