नई दिल्ली: विदेश मंत्री और भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज को मंगलवार को आईसीयू से वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया। उनकी सेहत में तेजी से सुधार हो रहा है। विदेश मंत्री की दस दिसंबर को किडनी प्रत्यारोपित की गई थी। एम्स प्रवक्ता डॉ. अमित गुप्ता ने बताया कि सर्जरी के बाद उनकी सेहत की देखभाल छह विभाग के चिकित्सकों द्वारा की जा रही है। जिसमें प्रत्यरोपण सर्जरी, गुर्दारोग विभाग, हृदयरोग, इंडोक्रायनोलॉजी और श्वसन और फेफड़ा रोग विभाग के चिकित्सक शामिल हैं। चिकित्सकों के अलावा विदेश मंत्री की सेहत का जायजा लेने के लिए पैरा मेडिकल स्टॉफ को भी विशेष तौर पर नियुक्त किया गया है। मालूम हो कि भापजा नेता को बीते एक महीने से डायलिसिस दिया जा रहा था। सही किडनी मिलने के बाद दस दिसंबर को सर्जरी की गई। जिसमें अपरिचित द्वारा उन्हें किडनी दी गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार परिवार में किसी की किडनी मैच न करने के कारण उनका अनरिलेटेड सजीव किडनी प्रत्यारोपण किया गया।