नई दिल्ली,
कोरोना के घटते मामलों के बीच गुरूवार को दिल्ली में पाबंदियों पर कुछ ढील दी गई। उपराज्यपाल अनिल बैजल की अगुवाई में दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में वीकेंड कफ्र्यू और ऑड इवन व्यवस्था को तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है, हालांकि नाइट कफ्र्यु पहले ही भांति ही जारी रहेगा। सरकारी व निजी शिक्षण संस्थान पचास प्रतिशत क्षमता के साथ खुले जा सकेंगे। इसके साथ ही विवाह समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दी गई है। स्कूल और शैक्षणिक संस्थान हालांकि बंद रहेगें।
डीडीएमए दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में दिल्ली में कोविड को लेकर लागू पाबंदियों के संदर्भ में अहम फैसले लिए गए। डीडीएमए ने बाजार और दुकानों के लिए लागू वीकेंड कफ्र्यू को हटा लिया है, दुकानों पर लागू ऑड इवन व्यवस्था को भी तुरंत प्रभाव से हटा लिया गया है। इसके साथ ही सरकारी कार्यालय पर पचास प्रतिशत की उपस्थिति की अनुमति दी गई है। शादी समारोह में 200 लोगों के शामिल होने की अनुमति दे दी गई है। सबसे अहम यह है कि बीते कुछ दिनों में कोविड के मामलों मे तेजी से कमी देखी जा रही है और कोविड पॉजिटिविटी दर भी दस से कम हो गई है। कोविड के घटते मामलों को देखते हुए पाबंदियों पर पुन: विचार करने के लिए गुरूवार को दिल्ली के उपराज्यपाल और दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक आयोजित की गई। हलांकि नाइट कफ्र्यू पूर्ववत जारी रहेगा।