नई दिल्ली,
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के दो कर्मचारियों को कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद बैंक की दो शाखाआें को तीन दिन तक बंद रखा जाएगा। इसकी सूचना बैंक ने सार्वजनिक नोटिस जारी कर दी है।
एसबीआई एम्स के सहायत प्रबंधक द्वारा जारी नोटिस में कहा गया कि बैंक की विकास सदन और मेन मार्केट हौज खास के दो कर्मचारियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। जिसके बाद बैंक को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। 15 जून से दोबारा सभी सुविधाएं शुरू हो पाएगीं। इस बीच डिजिटल सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। ं