नई दिल्ली,
दिल्ली सरकार अपने कर्मचारियों की सेहत को उनकी वार्षिक मूल्यांकन रिपोर्ट (एपीएआर, अप्रैजल) में शामिल करेगी, सेहत की बेहतर रिपोर्ट वाले कर्मचारियों को अपै्रजल में दो अंक अतिरिक्त मिलेगी, इस बावत एलजी ने गुरूवार को वार्षिक स्वास्थ्य जांच स्कीम को स्वीकृति दे दी है। प्रस्ताव के तहत जीएनसीटी यानि दिल्ली सरकार के अंर्तगत आने वाले दिल्ली एनसीआर के सभी सरकारी कार्यालयों में काम करने वाले चालीस साल से अधिक उम्र के कर्मचारियों का नियमित हेल्थ चेकअप किया जाएगा। इसके लिए सरकार प्रति महिला 2200 रुपए और प्रति पुरूष 2000 का वहन करेगी। इसके लिए दिल्ली के 16 प्राइवेट- दो सरकारी और दिल्ली एनसीआर के आठ अस्पतालों को योजना से सम्बद्ध किया गया है, जो हर साल कर्मचारियों की सेहत की गोपनीय रिपोर्ट सरकार को भेजेंगे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार लंबे समय से प्रतीक्षित इस योजना को गुरूवार को एजजी द्वारा अनुमति दे दी गई, जिसकी सूचना दिल्ली सरकार के सभी संबंधित कार्यालयों के सचिवों को भेज दी गई है। ऑफिस मेमोरेडम के साथ हेल्थ चेकअप फार्म भी भेजा गया है, जिसमें हेल्थचेकअप फार्म जोड़ा गया है।