नई दिल्ली,
26 फरवरी 2022 को स्वामी दयानद अस्पताल में स्वामी दयानंद जी की जयंती मनाई गई, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाहदरा उत्तरी क्षेत्र के उपायुक्त श्री कुमार अभषेक थे। कार्यक्रम की शुरूआत मंत्रोचारण से हुई, डीसी द्वारा स्वामी दयानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण के उपरांत चिकित्सा अधीक्षक डॉ रजनी खेड़वाल द्वारा स्वागत संबोधन हुआ। जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित क्रिया कलापों पर प्रकाश डालते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ ग्लैडबिन त्यागी ने बताया कि गत दो वर्षों से कोवि के कारण वार्षिकोत्सव का आयोजन नही हो हो पाया था। इस वर्ष स्वच्छता को केंद्र बिंदु बनाते हुए एक हफ्ते तक स्वच्छता पखवाड़े का आयोजन किया गया, जिसमें मेट्रो वेस्ट व इपका ने सराहनीय योगदान दिया। अस्पताल में स्वच्छता को प्रोत्साहन देने हेतु पिछले एक महीने में इकट्ठी हुई प्लास्टिक व अन्य अनुपयोगी सामान के बदले आईवीसीए द्वारा वेस्ट से बनी एक बैंच, 5100/- रुपये का चेक निगम आयुक्त के नाम तथा प्लास्टिक के बदले कपड़े के थैले बांटे गए व मेट्रो वेस्ट द्वारा अस्पताल के कूड़े से बनी खाद वितरित की गई। इस अवसर पर उपायुक्त महोदय द्वारा पोस्टर व भाषण प्रतियोगिता की विजेता छात्राओं व स्वच्छता कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले सफाई, किचन, सुरक्षा कर्मियों को पुरुस्कार वितरित किये गए, उपायुक्त महोदय ने अपने संबोधन में कोविड जैसी विषम स्थितियों में अच्छा कार्य करने के लिए अस्पताल के समस्त स्टाफ की सराहना की व स्वामी दयानंद जी के आदर्शों का पालन करते हुए मरीजों की सेवा करने का आग्रह किया, कार्यक्रम का समापन सामूहिक वंदे मातरम से हुआ ।।