रथिंद्र नगर एकता जनकल्याण समिति खरिका वार्ड प्रथम में रविवार को नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में डॉ. राजेश प्रजापति हड्डी रोग विशेज डॉ. अखिलेश एवं डॉ. सुरजीत की स्वास्थ्य जांच की, शिविर में आए लोगों को चिकित्सीय परामर्श के साथ ही शुगर व ब्लड प्रेशर की निशुल्क जांच भी की गई। एक दिवसीय शिविर में सैंकड़ों लोगों ने स्वास्थ्य लाभ उठाया। शिविर में जरूरी दवाओं का भी वितरण किया गया। शिविर का आयोजन संस्था के अध्यक्ष श्री शिव लाल प्रजापति द्वारा किया गया।