नई दिल्ली: देश को स्वस्थ एंव रोग मुक्त बनाने के लिए वचनबद्ध प्रमुख एनजीओ हार्ट केयर फाउंडेशन का सालाना आयोजन परफैक्ट हेल्थ मेला संपन्न हो गया। पांच दिवसीय मेले का आयोजन आईएमए, एमटीएनएल, एमसीडी और एनडीएमसी, विज्ञान, तकनीक एवं हस्तकला मंत्रालय, कोका कोला, एलआईसी, आयुष, डीसीडब्लयू, महिला एवं बाल विकास विभाग दिल्ली सरकार, डीटीटीडीसी, जाॅनसन एंड जाॅनसन, पर्यावरण मंत्रालय दिल्ली सरकार, डीएसएसीएस, डीएचएस, ड्रग्स कंट्रोल, परिवार कल्याण विभाग दिल्ली सरकार और दिल्ली एड्स कैंसर सोसायटी के सहयोग से करवाया गया।
मेले का थीम वन हैल्थ रहा, जिसके तहत इस बात को मान्यता दी गई कि मानव सेहत जीवों और पर्यावरण की सेहत से जुड़ी हुई है। माहिरों ने मेले के दौरान बर्ड फलू, चिकनगुनिया, ज़ीका, मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू, की रोकथाम के लिए राष्ट्रीय नीति बनाने पर विचार, चर्चा और खाका तैयार किया। यह मेला परंपरा और आधुनिकता का संगम है और पिछले ढाई दशकों से उपभोक्ता आधारित माॅडल के ज़रिए बड़े स्तर पर सेहत के बारे में सफलता से जागरूकता फैला रहा है।
समापन समारोह को संबोधित करते हुए एचसीएफआई के प्रेसीडेंट एवं आईएमए के प्रेसीडेंट इलेक्ट डाॅ केके अग्रवाल ने सभी को सेहतमंद दीवाली मनाने की अपील करते हुए, अपने आप को और दूसरों को नुकसान से बचाने के लिए ध्यान रखने के लिए कहा। उन्होंने ज़ोर देकर सभी को पटाखे ना चलाने के लिए कहा क्योंकि इससे शहर में प्रदूषण का स्तर बढ़ जाता है जो कि हमारी सेहत के लिए नुकसानदायक होता है।
पांच दिवसीय कार्यक्रम के दौरान 50 विभिन्न मुकाबलों को मंच मिला जिसमें 10000 से ज़्यादा स्टूडेंट्स ने भाग लिया। विभिन्न श्रेणियों में भारतीय और वेस्टर्न डांस, फैशन शो, राॅक बैंड, मंहदी आर्ट, कोलाज मेकिंग, पेंटिंग, स्लोगन राईटिंग आदि मुकबाले करवाए गए। पंजाबी अकादमी द्वारा की गई विशेष पेशकारी आर्कषण का केंद्र रही। मेले का मकसद मनोरंजन के ज़रिए स्वास्थय के प्रति जागरूक्ता फैलाना था।
जैसे कि हम सब जानते हैं कि भारत बर्ड फलू, चिकनगुनिया, ज़ीका, मलेरिया, डेंगू, स्वाईन फ्लू जैसी गंभीर बीमारियों जूझ रहा है। इस लिए मेले के दौरान लोगों को रोकथाम के आवश्यक कदमों और स्वच्छता व साफ-सफाई के बारे में जानकारी दी गई। परंपरा के मुताबिक मेले के दौरा सर्वधर्म संम्मेलन का भी आयोजन किया है, जिसमें विचार चर्चा के लिए टेंपल आॅफ अंडस्ट्डी के जनरल सेक्रेटरी डाॅ एके मर्चेंट, महांबोधी सोसायटी की सुमिथानंद थेरो, ईसाई पादरी एवं विद्वान फादर डाॅ एमडी थाॅमस, मुस्लिम एवं हिंदु विद्वान डाॅ हनीफ मोहम्मद खान शास्त्री, सिख विद्वान डाॅ अमृत कौर बसरा, बिरला मंदिर के पुजारी आचार्य डाॅ रविंदर नायर, जैन साधु एवं विद्वान आर्याय विवके मुनि, वाल्मिकी मंदिर के मुख्य पुजारी संत कृण शाह विद्यार्थी, ज़ोरो समुदाय के विद्वान एवं आयुर्वेदाचार्य व हठ योगी, डाॅ केकी दारूवाला और साहिल नाथ ने अपने विचार रखे। चर्चा का अंत इस बात से हुआ कि हमें एक दूसरे के प्रति सहनशीलता सीखनी चाहिए ताकि देश में शांति एवं सौहार्दय बना रहे और हम हिंसा व रूकावटों से मुक्त समाज बना सकें।
समापन सामरोह को संबोधित करते हुए डीएसटी से डाॅ एबीपी मिश्रा ने कहा कि हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने 23वें प्रफैक्ट हैल्थ मेला में भाग लेकर इसे सफल बनाया। हम सभी को रोज़ाना जीवन में सेहतमंद आदतें डालने और रोग मुक्त जीवन जीने की अपील करते हैं। जो आर्थिक रूप से इलाज करवाने में सक्षम नहीं हैं उन्हें समीर मलिक हार्ट केयर फाउंडेशन फंड के ज़रिए फ्री सर्जरी की सुविधा दी प्रदान की गई। मेले में आने वाले सभी लोगों को जीवन रक्षक तकनीक सीपीआर 10 की ट्रेनिंग भी दी गई।