नई दिल्ली: साउथ एमसीडी का हिंदूराव अस्पताल को बंद कर दिया गया है। अस्पताल की एक नर्स में कोविड का संक्रमण पाए जाने के बाद साउथ एमसीडी प्रशासन ने अस्पताल को तुरंत बंद करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार शनिवार को देर शाम एक नर्स की रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई है। नर्स की डयूटी पिछले दो हफ्ते से कई विभाग में थी, वह कैंपस में भी कई जगह पर गई थी। इस वजह से अस्पताल प्रशासन ने अस्पताल को बंद करने का फैसला किया है। अब अस्पताल को पूरी तरह से सेनिटाइज किया जाएगा और नर्स के संपर्क में आए सभी लोगों का पता लगाया जा रहा है। परेशानी की बात यह है कि अस्पताल के गायनी वार्ड में कई महिला मरीज एडमिट हैं, जिन्हें प्रशासन दूसरे अस्पताल में शिफ्ट करने जा रही है