नई दिल्ली,
दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल को एक बार फिर कोरोना मरीजों के लिए तैयार किया गया है। इस बार बीस आईसीयू बेड पर कोरोना संक्रमित मरीजों को भर्ती किया जाएगा। दिल्ली में लगातार कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश ने हिंदूराव अस्पताल का निरिक्षण किया।
महापौर ने बताया कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए उत्तरी दिल्ली नगर निगम के हिंदूराव अस्पताल में कारोना मरीजों के लिए अलग से 20 बेड आईसीयू बेड की व्यवस्था की गई है। उन्होंने बताया कि स्थिति के अनुसार बेड संख्या और बढ़ाई जाएगी, उन्होंने कहा कि उत्तरी दिल्ली नगर निगम नागरिकों की सेवा के लिए हमेशा तैयार रहती है मगर दिल्ली सरकार को भी निगम को उसके हक का फंड समय पर देना चाहिए। मालूम हो कि जून महीने से वेतन न मिलने के कारण हिंदूराव अस्पताल के चिकित्सकों को भूख हड़ताल करनी पड़ी, इससे पहले अस्पताल को कोविड डेडिकेटेड अस्पताल घोषित किया गया था, लेकिन अक्टूबर महीने के अंत में सामान्य मरीजों के इलाज में आने वाली मुश्किलों को देखते हुए इसे कोविड श्रेणी से बाहर कर दिया गया था। एक बार फिर दिल्ली में कोरोना मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए आईसीयू के बीस बेड आरक्षित करने की घोषणा की गई है। मालूम हो कि बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 3,797 नये मामले सामने आए हैं और संक्रमण की वजह से 77 लोगों की मौत हो चुकी है।