हीयरिंग लॉस बच्चे से मिलने एम्स पहुंचे ब्रेट ली

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर ब्रेट ली अब हियरिंग लॉस के पिच पर जागरूकता फैलाने एम्स पहुंचे। कॉकलीयर ग्लोबल हीयरिंग अंबेसडर ब्रेट ली ने एम्स में कॉकलीयर इंप्लांट करा चुके बच्चों से मिले। ली ने अपील करते हुए कहा कि यदि बच्चों में कोई कम सुनने के लक्षण दिखे तो पैरेंट्स को हीयरिंग लॉस की स्क्रीनिंग जरूर करानी चाहिए।

ब्रेट ली लोगों से अपील करते हुए कहा कि जीवन में आवाज महसूस करने की क्षमता होनी खहिए, इसके बिना जिंदगी बेकार है, इसलिए परिवार के सभी मेंबर का यह फर्ज बनता है कि ऐसे बच्चों पर नजर रखें और कहीं भी किसी को लक्षण दिखे तो तुरंत डॉक्टर से मिलें। ली ने कहा कि आज पूरे वर्ल्ड में इसकी स्क्रीनिंग होती है। कॉकलीयर इंप्लांट महंगे होने की बात पर उन्होंने कॉकलीयर इंप्लांट करा चुके बच्चों की बात की और कहा कि इन बच्चों की आज मुस्कुराहट देखो, इनके आवाज से अनमोल कुछ नहीं हो सकता। एम्स के ईएनटी के एचओडी डॉक्टर एस सी शर्मा ने कहा कि अब तक 680 का इंप्लांट हो चुका है, केंद्र सरकार हर ट्रांसप्लांट के लिए चार लाख रुपये मदद करती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *