20 अप्रैल से AIIMS में ऑन लाइन इलाज करा सकेगें मरीज

नई दिल्ली,
कोरोना मरीजों की वजह से एम्स में इलाज के लिए आने वाले साधारण मरीज बीते कई दिनों से परेशान हो रहे हैं। अस्पताल की ओपीडी को पूरी तरह बंद कर दिया गया है, जिससे मरीजों का इलाज अधर में रह गया है। लेकिन ऐसे साधारण या नॉन कोरोना मरीजों के लिए 20 अप्रैल से टेली कांफ्रेंसिंग सेवा शुरू की जाएगी। यह व्यवस्था लॉक डाउन खत्म होने तक रहेगी। पहले से एम्स में पंजीकृत व फालोअप मरीज इस सेवा का लाभ लेने के लिए संस्थान द्वारा दिए गए लिंक पर पंजीकरण करा सकते हैं।
एम्स के मीडिया एंड प्रोटोकॉल डिवीजन की चेअरपर्सन डॉ. आरती विज ने बताया कि अभी तक आंशिक रूप से कुछ विभागों जैसे मनोचिकित्सा विभाग में टेली कांफ्रेंसिंग के जरिए मरीजों को कंसलटेंसी दी जा रही थी। लेकिन बीस अप्रैल से इसे पूर्ण रूप से सभी विभागों में लागू कर दिया जाएगा। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, आईसीएमआर और डीएचआर द्वारा हाल ही में सोशल डिस्टेंसिंग की जरूरत को देखते हुए इलाज के लिए टेलीकांफ्रेंसिंग के लिए गाइडलाइन जारी की है। जिससे मरीज घर बैठे मरीज से संपर्क कर सकते हैं। एम्स में यह व्यवस्था लॉकडाउन खत्म होने तक रहेगी। नीचे दिए गए एम्स के लिंक पर मरीज फॉलोअप के लिए पंजीकरण करा सकते हैं।

https://ors.gov.in/followup/?default_hosid=4&default_scode=7

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *