नई दिल्ली,
देशभर में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 164 नये मामले देखे गए है। कुल पॉजिटिव मरीजों की संख्या 873 हो गई है। विशेषज्ञों के अनुसार एक दिन में 164 मरीज एक दिन में अब तक के सबसे अधिक मरीज बताए जा रहे हैं। सुबह दस बजे तक भारत में कोरोना के कुल 873 मरीज पॉजिटिव देखे गए। 73 मरीज संक्रमण से ठीक हो चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकार कोरोना के तीसरे चरण में प्रवेश की अभी आधिकारिक घोषणा नहीं कर रही है, जबकि चार पत्रकारों और चिकित्सकों को भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। ऐसा अनुसान था कि लॉकडाइन का समय संक्रमण को बढ़ने नहीं देगा, लेकिन एक हफ्ते में शनिवार को सुबह दस बजे तक कोरोना के एक दिन में सबसे अधिक 164 मरीज पॉजिटिव देखे गए।