नई दिल्ली,
कोरोना संक्रमण ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है, बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के पांच हजार से अधिक मरीज पॉजिटिव देखे गए, दिल्ली सरकार द्वारा बुधवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 5673 मामले पॉजिटिव देखे गए। कोरोना संक्रमण की दर 9.37 दर्ज की गई। मौसम में बदलाव के कारण कोरोना के लिए नवंबर महीने को अधिक चुनौतीपूर्ण माना जा रहा है। संक्रमण रेट के देखते हुए दिल्ली के उपमुख्यमंत्री शिक्षा मंत्री मनीष सिसौदिया ने अगले किसी भी आदेश तक स्कूल खोलने से साफ मना किया है, जब तक ऑन लाइन क्लासेस ही ली जाएगीं।
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार कोरोना के मामलों में एक बार फिर बढोतरी देखी गई। बुधवार को जारी रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में कोरोना के पांच हजार से अधिक पॉजिटिव मरीज और 40 मरीजों की कोरोना संक्रमण से मृत्यु की बताई गई है, जिसमें एक मरीज की मृत्यु अगस्त महीने की शामिल की गई। रिपोर्ट के अनुसार कोरोना संक्रमण की दर बीते एक हफ्ते में 9.37 हो गई है, जो अक्टूबर के पहले हफ्ते में घटकर छह रह गई थी। कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों पर केन्द्र सरकार ने भी गंभीरता जताई है। अनलॉक के बाद त्यौहारों पर बढ़ने वाली भीड़ और सर्दी को देखते हुए नवंबर और दिसंबर महीने को अधिक गंभीर माना जा रहा है, इसीलिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी देश के नाम अपने संबोधन में कहा था कि जबतक दवाई नहीं तब तक ढिलाई नहीं।