देश भर में 100 योग पार्क बनाए जाएंगे

नई दिल्ली: विशाल योग दिवस समारोहों के लिए तैयारी शुरू करते हुए सरकार की देश भर में एक सौ पार्क को खासतौर पर योग गतिविधियों के लिए समर्पित करने की योजना है । उत्तरप्रदेश की राजधानी लखनउ इस साल 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मुख्य कार्यक्रम की मेजबानी करेगा जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हिस्सा लेंगे । विशाल समारोह में भारतीय मिशनों के अपने देशों में गतिविधि समन्वित करने के साथ करीब 150 देशों के साथ भागीदारी की उम्मीद है । पेरिस में एफिल टावर, लंदन में ट्राफल्गर स्कवायर और न्यूयार्क में सेंट्रल पार्क जैसे अन्य महत्वपूर्ण स्थलों पर योग दिवस मनाया जाएगा ।

आयुष राज्य मंत्री श्रीपद नाइक ने कहा, यह कहना अतिश्योक्ति नहीं होगा कि दुनिया ने योग के क्षेत्र में भारत की श्रेष्ठता मानी है । पिछले दो साल में योग दिवस 190 देशों में सक्रिय भागीदारी के साथ दुनिया भर में मनाया गया। नाइक ने कहा कि योग के प्रचार और विकास के लिए निरंतर काम कर समाज में महत्वपूर्ण असर डालने वाले राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर व्यक्तियों या संगठनों को उत्कष्ट योगदान के लिए प्रधानमंत्री पुरस्कार दिया जाएगा । नामों की सिफारिश के लिए आयुष सचिव की अध्यक्षता वाली एक स्क्रीनिंग कमेटी बनायी गयी है और कैबिनेट सचिव की अध्यक्षता में जूरी को हरेक श्रेणी में दो—दो के साथ चार विजेताओं के नामों पर फैसला करना है । मंत्रालय देशभर में 100 योग पार्क की भी योजना बना रहा है जिसे योग या अन्य संगठन स्वैच्छिक तौर पर प्रबंधित करेंगे । दिल्ली में एनडीएमसी, डीडीए और योग संगठनों के साथ सहयोग से विभिन्न जगहों पर सात मुख्य आयोजनों की योजना बनायी गयी है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *