नई दिल्ली
दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे कोविड मरीजों की वजह पता चल गई है। तीसरी लहर में हल्के लक्षणों के साथ देश में प्रवेश करने वाले ओमिक्रॉन वेरिएंट के नौ सब वेरिएंट तेजी से लोगों को संक्रमित कर रहे हैं। यह जानकारी सरकार के सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में पता चली है। जीनोम सिक्वेंसिंग रिपोर्ट में बीए 2. 12.1 सहित नौ वेरिएंट की पुष्टि की गई है।
विशेषज्ञों की मानें तो पिछले दो हफ्ते से दिल्ली में कोरोना के मरीजों के ग्राफ तेजी की वजह ओमिक्रॉन के नौ नये वेरिएंट को माना जा रहा है। सरकार लगातार वायरस में होने वाले म्यूटेशन पर नजर बनाए हुए हैं, इसके लिए देशभर में 38 जीनोम सिक्वेंसिंग लैबोरेटरी में सैंपल जांच की जाती है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार ओमिक्रॉन वेरिएंट के नौ सब वेरिएंट देखे गए हैं जिसकी वजह से कोविड के मामलों में बढ़ोतरी हुई है। मामूल हो कि देश भर में कोविड के बीते 24 घंटे में कोविड के 2 हजार नये मरीज देखे गए, जिसमें एक हजार मरीज अकेले राजधानी दिल्ली के हैं। चार दिनों में राजधानी में कोविड पॉजिविटी दर 5.70 हो गई है।