नई दिल्ली
जी हां, आपने सही पढ़ा, अगर आपकी उम्र 45 साल से अधिक है तो एक अप्रैल से आप भी कोरोना टीकाकरण के लाभार्थी होगें। सरकार ने कोरोना टीकाकरण के लिए पात्र लोगों की उम्र का दायरा कम कर दिया है। कैबिनेट मीटिंग के बाद आयोजित प्रेस वार्ता में इस बात की जानकारी केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावेडकर ने दी। लंबे समय से कोरोना टीकाकरण के लिए सभी को पात्र बनाये जाने की मांग उठ रही थी। देश में कोरोना संक्रमण को कम करने के लिए तत्पर सरकार का यह लगातार दूसरे दिन अहम फैसला आया है, इससे पहले सोमवार को कोविशील्ड की डोज के समय अंतराल को बढ़ाये जाने का आदेश सभी राज्यों को दिए गए थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एक अप्रैल से 45 साल से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का वैक्सीन दिया जाएगा। इस बावत कैबिनेट में लिए गए निर्णय के अनुसार देश में बढ़ने कोरोना के मामलों को देखते हुए टीकाकरण की गति के साथ ही इसे अधिक लोगों तक पहुंचाने की जरूरत महसूस की गई। कैबिनेट सदस्यों में इस बात र विचार विमर्श किया गया कि बढ़ते हुए मामलों के मद्देनजर कोरोना जांच में तेजी लाने के साथ ही टीकाकरण को भी अधिक लोगों तक पहुंचाया जाएं। इसके लिए सरकार के पास पर्याप्त मात्रा में वैक्सीन है। चिंता की कोई बात नहीं।