आजादपुर सब्जी मंडी पहुंचा कोरोना, क्या सब्जियां खाना है सुरक्षित

नई दिल्ली,
दिल्ली ट्रेड एसोसिएशन की डिमांड पर पन्द्रह दिन पहले आजादपुर सब्जी मंडी को खोल दिया गया था। जहां व्यापारी बारी बारी से अंदर जाकर जरूरी सब्जियों की खरीददारी कर रहे थे। लेकिन पिछले तीन दिनों से आजादपुर सब्जी मंडी से कोरोना संबंधी सही खबरें नहीं आ रही हैं। बुधवार को डीएम नार्थ दीपक शिंदे द्वारा जारी आधिकारिक बयान के अनुसार सब्जी मंडी के 14 व्यापारियों के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की। प्रशासन व्यापारियों के संपर्क में आए सभी अन्य विक्रेताओं की स्क्रीनिंग कर रहा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार एशिया की सबसे बड़ी आजादपुर सब्जी मंडी के 11 व्यापारियों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। दो दिन पहले यहां के दो व्यापारियों को कोरोना की पुष्टि हुए थी। यहां सुबह सबसे ज्यादा भीड़ होती है, क्योंकि यहीं से थोक विक्रेता फल और सब्जियां खरीदते हैं, जिससे यह दिल्ली के विभिन्न इलाकों तक पहुंचती है। यहां के व्यापारी सीधे किसानों से फल और सब्जियां खरीदते हैं। डीएम नार्थ दीपक शिंदे ने बताया कि प्रशासन ने मंडी में व्यापारियों की संख्या कम कर दी है, यहां एक साथ सभी व्यापारियों के आने पर पाबंदी लगा दी गई है। इसके साथ ही स्क्रीनिंग भी शुरू कर दी गई है। 14 व्यापारियों के संपर्क में आएं 600 लोगों की स्क्रीनिंग की गई है, जिसके बाद पचास सैंपल कोरोना जांच के लिए भेजे गए है। आजादपुर सब्जी मंडी से बड़ी संख्या में आड़तियों और थोक व्यापारियों की रोजी रोटी चलती है, इसलिए इसे बंद नहीं किया जा सकता। एहतियात के लिए कम संख्या में व्यापारियों को प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही प्रशासन ने यह भी कहा है कि घर तक पहुंचने वाली सब्जियों को अच्छी तरह गरम पानी में धोकर ही प्रयोग किया जाना चाहिए। जिससे संक्रमण के खतरे को कम किया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *