प्रयागराज में हड्डियों और जोड़ो की किसी भी समस्या का समाधान अब आपको एक ही जगह मिल जाएगा। आर्थो शॉपी (ORTHO SHOPPEE) पर हर उम्र के लोगों की जरूरतों का ध्यान रखा गया है, यहां बुजुर्गो के घुटनों और कूल्हों के दर्द लिए वॉकर उपलब्ध है तो वहीं युवाओं की मांसपेशियों से जुड़ी इंजरी के लिए भी जरूरत के सभी उपकरण मौजूद हैं। आर्थो शॉपी शहर का पहला ऐसा सेंटर है जहां बोन केयर से जुड़ी सभी चीजों को एक जगह एकठ्ठा किया गया है।
शहर में इस कांसेप्ट को लांच करने वाले एमैक्स कंज्यूमर हेल्थ केयर के सीईओ अमरजीत सिंह होरा कहते हैं कि हेल्थ केयर सेगमेंट (Health Care Segment) में तेजी से बदलाव हो रहा है, अब हम ऐसे समय में है जहां लोग एकसाथ घर के सभी लोगों की जरूरत की चीजों को खरीद सकें। इसी कांसेप्पट पर आर्थो शॉपी को लांच किया गया है, जिसमें एक ही जगह हड्डियों और जोड़ों के दर्द का समाधान करने वाली सभी चीजें उपलब्ध हैं। अमरजीत कहते हैं कि सेंटर को शुरू करने से पहले कंपनी से सघन मार्केट सर्वे किया है, इससे पहले पांच साल तक फ्री आर्थो चेकअप कैंप का आयोजन जगह जगह किया गया। हमारे निशुल्क कैंप पर ऐसे अधिकांश लोग आते हैं जो परिवार के सभी लोगों की समस्या का समाधान एक ही जगह ढुंढते हैं, इसके लिए कंपनी के पास आर्थो केयर प्रोडक्टस की रेंज पहले से ही उपलब्ध थी। निशुल्क कैंप के मार्केट सर्वे के बाद आर्थो शॉपी को लांच किया गया। एमैक्स कंज्यूमर हेल्थ केयर लंबे समय से हर्बल और आयुर्वेदिक उत्पाद के माध्यम से लोगों के बीच जगह बना चुकी है।
क्या है खासियत
आर्थो शॉपी पर आपकी उम्र, वजन और लंबाई के अनुसार समस्या का विश्लेषण कर सही पॉश्चर को अपनाने की सलाह दी जाती है। शॉपी पर विशेष अनुरोध पर आप अपने लिए वॉकर, नी कैप, कमर बेल्ट और रिस्ट बैंड डिजाइन भी करा सकते हैं।