एम्स (AIIMS) में लगातार दूसरे दिन भी सर्वर डाउन रहा, जिससे मरीजों के इलाज संबंधी जरूरी प्रकिया बाधित रही, पर्ची बनाने से लेकर, जांच रिपोर्ट और ओपीडी काउंटर पर भी मरीजों को मैनुअली कार्ड बना कर दिया गया। एम्स में मैनुअल व्यवस्था के तहत कार्य जारी रखा गया। इस बावत एम्स प्रशासन की ओर से ई-अस्पताल की सेवाएं बहाल होने तक व्यवस्था को मैनुअल मोड या मानवीय तरीके से चलाने के लिए एसओपी (जरूरी दिशा निर्देश) जारी किए गए है। एम्स प्रशासन ने सर्वर डाउन होने की वजह रैमसमवेयर (Ransomware) अटैक की आंशका से इंकार नहीं किया है। एनआईसी नेशनल इंर्फामेशन और अधिकारियों के बीच दूसरे दिन भी बैठक जारी रहीं।
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स), दिल्ली में दूसरे दिन गुरुवार को भी सर्वर डाउन होने से ऑनलाइन सेवाएं (On-line Service) प्रभावित रहीं। पर्ची बनने व रिपोर्ट सहित अन्य सभी काम प्रभावित रहे। ऐसे में एम्स कार्य समिति की ओर से ई-अस्पताल की सेवाएं बहाल होने तक व्यवस्थाओं को मैनुअल मोड में चलाने के लिए एसओपी (जरूरी दिशा निर्देश) जारी की है।