नई दिल्ली,
चंडीगढ़ पीजीआईे में एक बार फिर परिजनों द्वारा डॉक्टर पर हमले की सूचना सामने आई है। जिसके बाद राष्ट्रीय स्तर पर चिकित्सक संगठन फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशनने डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट बनाने की मांग की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार चंडीगढ़ के पोस्ट ग्रेजुएट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेस के एक वरिष्ठ चिकित्सक द्वारा परिजनों को जब इस बात सूचना दी गई कि आपका मरीज अब इस दुनिया में नहीं है उसकी मौत हो चुकी है, तो मरीज की मौत खबर सुनते ही अटेंडेंट ने ऑन ड्यूटी डॉक्टर पर हमला कर दिया। परिजनों द्वारा किए गए हमले से चिकित्सक को काफी चोट आई। फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया मेडिकल एसोसिएशन ने इस घटना की कड़ी निंदा की है, इस बावत फियामा द्वारा जारी एक पत्र में कहा गया कि देश भर में चिकित्सकों पर हमले की घटनाएं बढ़ती जा रही हैं। डॉक्टरों की सुरक्षा के लिए केन्द्र सरकार को जल्द ही सेंट्रल प्रोटेक्शन एक्ट लागू करना चाहिए जिसके तहत ऑन ड्यूटी चिकित्सक पर हमला करने पर कड़ी सजा का प्रावधान रखा गया है