नई दिल्ली,
सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर नज़फगढ़ न्यूरो सेंटर (Neuro Center )में मुफ्त स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का उद्घाटन स्थानीय भाजपा नेता सतपाल मालिक और स्वस्थ भारत अभियान के राष्ट्रीय संयोजक आशुतोष कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर सतपाल मालिक ने कहा कि नजफगढ़ में न्यूरो की सर्जरी की सुविधा होना नजफगढ़ वासियो के लिए किसी खुशखबरी से कम नहीं है। उन्होंने क्षेत्रवासियों से अपील की कि वे इस केंद्र की सेवा का लाभ उठाएं। इस अवसर पर उपस्थित स्वस्थ भारत के श्री आशुतोष ने कहा कि नजफगढ़ जैसी जगह जहां पर बड़े डॉक्टर आना नहीं चाहते हैं, वैसी जगह पर आकर डॉ मनीष लोगों को सस्ती स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं, यह बहुत ही पुण्य का काम है।नजफगढ़ के तुरामण्डी स्थित इस सेंटर में न्यूरो से संबंधित बीमारियों का उपचार किया जाता है। इस सेंटर के संस्थापक और वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष कुमार ने कहा कि उनका उद्देश्य यह है कि कम खर्च में बेहतर उपचार नज़फगढ़ की जनता को दे सकूं।
ब्रेन सर्जरी (Brain Surgery) की सुविधा अब नजफगढ़ में
वरिष्ठ न्यूरो सर्जन डॉ. मनीष की अगुवाई में ब्रेन और स्पाइन की सर्जरी की सुविधा नजफगढ़ वासियों को मिल रही है। इस बावत डॉ मनीष ने कहा कि उनका मकसद है देशवासियों को सस्ता और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराना। उन्होने कहा कि वे शुभ लाभ में विश्वास रखते हैं।