नई दिल्ली,
दिल्ली में कोविड के मरीजों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। मंगलवार को राजधानी में कोविड के 21,259 मामले देखे गए। जबकि पिछले 24 घंटे में कोविड की वजह से 23 मरीजों की मौत हो गई। दिल्ली में संक्रमण की दर बढ़कर 25.65 प्रतिशत हो गई है। राजधानी में कोविड के ट्रेंड को देखा जाएं तो इस बार कोमोरबिडिज मरीजों पर कोविड का अधिक गंभीर खतरा पड़ रहा है। यही नही दिल्ली सरकार द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार कोविड संक्रमण की वजह से मरने वाले मरीजों में इस बार कोमोरबिडिज के मरीज ही अधिक देखे गए, ऐसे मरीजों की इम्यूनिटी सामान्य लोगों की अपेक्षा बेहद कम होती है, इसलिए वायरस का संक्रमण तेजी से शरीर में फैलता है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार दिल्ली में कोविड संक्रमण की दर 25.65 प्रतिशत हो गई है। मंगलवार को राजधानी में कोविड संक्रमण की वजह से 23 मरीजों की मौत हो गई, इसमें 17 मरीज ऐसे हैं जो पूर्व अन्य तरह की बीमारियां जैसे डायबिटिज, हाइपरटेंशन, कैंसर, ब्लड प्रेशर या फिर इम्यून सप्रेस दिल की बीमारी के शिकार हैं। सरकार ने ऐसे मरीजों को अधिक सावधान रहने के लिए कहा है। हालांकि सरकार के पास इस बात की स्पष्ट जानकारी नहींं है कि क्या सभी कोविड पॉजिटिव ओमिक्रॉन के शिकार है? लेकिन पॉजिटिव मरीजों में से 80 प्रतिशत मरीजों में हल्हे लक्षण देखे जा रहे हैं। इसलिए रिवाज्ड होम आइसोलेशन गाइडलाइन का पालन कर मरीज पांच से सात दिन में ठीक हो रहे हैं। दिल्ली के विभिन्न कोविड डेडिकेटेड अस्पतालों में 2209 मरीजों को भर्ती किया गया, जिसमें 523 मरीज आईसीयू और 84 मरीज वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। हालांकि आईसीयू और वेंटिलेटर सपोर्ट के मरीजों की संख्या में भी पिछले कुछ दिनों में बढ़ोतरी देखी गई है। 568 मरीजों को ऑक्सीजन सपोर्ट की जरूरत हुई। वहीं केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के सचिव ने सोमवार कहा कि गंभीर मरीजों का आंकड़ा बढ़ सकता है इसलिए हमें हर तरह की स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए।