नई दिल्ली: 60 वर्षीय एक बुजुर्ग की ओपेन हार्ट सर्जरी तक टेनिस बॉल के आकार का ट्यूमर निकाला गया। मरीज को इमरजेंसी में हृदयघात की शिकायत के चलते भर्ती किया गया था। प्रारंभिक जांच में देखा गया कि मरीज की पसली के बीच में एक ट्यूमर बढ़ रहा है, जिसकी वजह से रक्त का प्रवाह करने वाली धमनियों पर दवाब बढ़ रहा है। ट्यूमर की वजह से मरीज हो दिल का दौरा पड़ा। वीपीएस रॉकलैंड अस्पताल में मरीज को हार्टलंग मशीन पर रखकर ओपेन हार्ट सर्जरी की। अस्पताल के कार्डियोथेरोसिक सर्जन डॉ. संजोग रवतानी ने बताया कि यदि सर्जरी में थोड़ी भी देर की गई होती तो ट्यूमर के सेल्स टूट कर मस्तिष्क तक पहुंच सकते थे। सात दिन तक अस्पताल में भर्ती रहने के बाद मरीज को छुट्टी दी गई।