दिल्ली में बेहतर होगीं लिवर संक्रमण के इलाज की सुविधाएं

नई दिल्ली,
दिल्ली में लिवर के संक्रमण जैसे हेपेटाइटिस, ए बी और सी के इलाज की सुविधाएं पहले से अधिक बेहतर की जाएगीं। लिवर के इलाज के लिए समर्पित दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल के 24वें हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर उपस्थित दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने लिवर संक्रमण के इलाज की सुविधाएं बेहतर करने की बात कही। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जल्द ही गर्भवती महिलाओं के लिवर संक्रमण की जांच और इलाज निशुल्क किया जाएगा।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने कहा कि लिवर के इलाज के लिए सुविधाओं को अधिक पुख्ता किया जाएगा। निजी और सरकारी अस्पताल में लिवर के संक्रमण का निशुल्क इलाज करने की शीघ्र व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य पर विशेष जोर देते हुए कहा कि जिन गर्भवती महिलाओं मे हेपेटाइटिस पॉजिटिव पाया जाएगा, उनकी जांच और इलाज निशुल्क किया जाएगा। मोहल्ला क्लीनिक पर तैनात स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी हेपेटाइटिस की जांच और इलाज के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा कि इस संदर्भ में दिल्ली सरकार जल्द ही हेल्थ कार्ड लांच करेगी, इस हेल्थ कार्ड से हेपेटाइटिस बी और सी की स्क्रीनिंग को भी जोड़ा जाएगा। जिससे सभी लोगों की जीवन में कम से कम एक बार हेपेटाइटिस संक्रमण की जांच हो सके। कार्यक्रम का औपचारिक उद्घाटन दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने किया। आईएलबीएस के वाइस चांसलर डॉ. एसके सरीन ने कहा कि सभी को लिवर के संक्रमण के बारे में सचेत रहना चाहिए और स्क्रीनिंग पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने से उपस्थित लोगों से सुरक्षित लिवर की शपथ भी लेने को कहा, उन्होंने दिल्ली सरकार से हेपेटाइटिस बी और सी की स्क्रीनिंग के अतिरिक्त, लिवर सिरोसिस, हेपाटोसेल्युलर और लिवर प्रत्यारोपण की सर्जरी निशुल्क करने की बात कही। डॉ. सरीन ने नवजात शिशुओं के लिए 14 हफ्ते के अंतराल में हेपेटाइटिस बी वैक्सीन लगाने की भी सिफारिश की। जिससे नवजात शिशुओं को लिवर के संक्रमण से सुरक्षित रखा जा सके। मालूम हो कि हर साल चार दिसंबर को इंस्टीट्यूट द्वारा हेपेटाइटिस दिवस मनाया जाता है, 1998 में संस्थान द्वारा हेपेटाइटिस खत्म करने वीनिंग ओवर हेपेटाइटिस येलो रिबल कैंपेन की शुरूआत की गई थी। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया ने हेपीस्कूल रिपोर्ट को जारी किया। इस अवसर पर दिल्ली के अतिरिक्त स्वास्थ्य सचिव भूपेन्द्र भल्ला, वल्र्ड बॉक्सिंग चैंपियन मैरी कॉम सहित कई लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *