पूर्वी दिल्ली के महापौर निर्मल जैन ने मंगलवार को दिलशाद गार्डन स्थित स्वामी दयानंद अस्पताल में कोविड-19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाई। वे सुबह अपनी पत्नी के साथ वे स्वामी दयानंद अस्पताल पहुंचे और कोरोना का टीका लगवाया। महापौर, निर्मल जैन ने सभी लोगों से अपील कर कहा कि वे भी कोरोना का टीका लगवाये और देश को इस महामारी से मुक्त करने में अपना सहयोग दें। इस मौके पर उनके साथ एम.आर.पी.एच समिति की अध्यक्ष, सुश्री कंचन महेश्वरी तथा स्वामी दयानंद अस्पताल की एम.एस, सुश्री रजनी खेंडवाल भी मौजूद थीं।
महापौर निर्मल जैन ने कहा कि यह वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित और विश्वसनीय है इसलिए इसे लगवाने में किसी प्रकार का संकोच ना करें। महापौर श्री निर्मल जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम द्वारा पांच टीकाकरण केन्द्र (स्वामी दयानंद अस्पताल; वीर सावरकर आरोग्य संस्थान; प्रसूति केन्द्र, यमुना विहार; प्रसूति एवं शिशु कल्याण केन्द्र, सोनिया विहार तथा गौतम पुरी) संचालित किए जा रहे हैं जहां यह वैक्सीन लगायी जा रही है। उन्होंने बताया कि अब सरकारी अस्पतालों के अतिरिक्त निजी अस्पतालों में भी टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है, इसलिए सभी नागरिक अपनी बारी आने पर बेहिचक यह वैक्सीन लगवाये और इस वैश्विक लड़ाई को मजबूत करने में अपना योगदान दें।
महापौर श्री जैन ने बताया कि पूर्वी दिल्ली नगर निगम के सभी पार्षद कोरोना वैक्सीन लगवा रहें है और अपने-अपने वार्डों में लोगों को यह वैक्सीन लगवाने के लिए जागरूक भी कर रहे हैं।