नई दिल्ली:
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि नियमित कोरोनोवायरस ब्रीफिंग को मंगलवार से फिर से शुरू किया जाएगा। द हिल न्यूज वेबसाइट की जानकारी के मुताबिक, सोमवार को ट्रम्प ने ओवल कार्यालय में मीडिया को संबोधित किया और कहा कि वह मंगलवार शाम पांच बजे ब्रीफिंग करेंगे। राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘मुझे लगता है कि इस तरीके से हम जनता तक बात अच्छी तरह से पहुंचा सकते हैं कि हम वैक्सीन जैसे मामले में कहां तक पहुंचे हैं।’’ मार्च और अप्रैल में ट्रम्प व्हाइट हाउस से रोजाना ब्रीफिंग कर कोरोनावायरस से जुड़ी अपडेट साझा करते थे। द हिल न्यूज रिपोर्ट में जानकारी दी गई है कि ट्रम्प के द्वारा अप्रैल महीने के अंत में अचानक ब्रीफिंग बंद कर दी गई थी। पिछले महीने में उपराष्ट्रपति माइक पेंस और व्हाइट हाउस के कोरोनोवायरस टास्क फोर्स के सदस्यों द्वारा कुछ बार महामारी पर ब्रीफिंग दी गई थी।
(आईएएनएस)